कोरोना वायरस की सबसे सस्ती दवा बन चुकी है. उसे बाजार में लाने की अनुमति भी एक दवा कंपनी को मिल गई है. इस दवा को बाजार में लाने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से दवा कंपनी को अनुमति मिल चुकी है. इस दवा की एक टैबलेट मात्र 59 रुपए में मिलेगी.

इस दवा का नाम है फैवीटॉन (Faviton). इस बनाया है ब्रिन्टन फार्मास्यूटिकल्स ने. कंपनी का दावा है कि यह एंटीवायरल ड्रग है जो कोरोना वायरस से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी. इस दवा को फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से भी बाजार में बेचा जाता है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक ब्रिन्टन फार्मा ने कहा है कि फैवीटॉन 200 मिलीग्राम की टैबलेट में आएगी. एक टैबलेट की कीमत 59 रुपये होगी. यह कीमत मैक्सिमम रिटेल प्राइज होगी. इससे ज्यादा कीमत पर यह दवा नहीं बेची जाएगी.