अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इस समय अमिताभ अस्पताल में है। वहां से भी वो अपने फैंस को अपना हाल बताते रहते हैं। साथ ही कई सीख और समझाइश भी देते हैं। अब हाल ही में अमिताभ ने ट्वीट कर फैंस को अहंकार से होने वाले नुकसान के बारे में बताया है।
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से अमिताभ ने बताया है कि अहंकार करना कितना नुकसानदायक होता है। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश। ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।।’
इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। बता दें कि अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट साझा करते रहते हैं। बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट साझा कर लोगों को मजहब का पाठ पढ़ाया था।